राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित इशिता डे का पूर्व सीएम रघुवर दास ने किया अभिनंदन, कहा लौहनगरी हुई गौरवान्वित।
■ शिक्षक राष्ट्र निर्माता, विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ संस्कार व पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी आवश्यक: रघुवर दास
जमशेदपुर, रविवार। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित एग्रिको तारापोर स्कूल की उपप्रधानाचार्य इशिता डे का पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अभिनंदन किया। रविवार को एग्रिको स्थित आवसीय कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिक्षिका इशिता डे को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन बेली बोधनवाला एवं भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव उपस्थित थे। शिक्षिका इशिता डे की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान जमशेदपुर के शिक्षिका को मिलना अत्यंत गौरव की बात है। झारखंड में निजी व सरकारी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड का मान बढ़ा है। कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं, जो बच्चों को भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देते हैं। आज विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने की आवश्यकता है। कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं, सरकारी स्तर व निजी स्तर के सामंजस्य से झारखंड को ‘शिक्षा का हब’ बनाया जा सकता है। उन्होंने पूर्व की भाजपा सरकार के दौरान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में तीन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की। वहीं, जमशेदपुर में प्रथम महिला विश्वविद्यालय, प्रोफेशनल कॉलेज एवं बारीडीह में आर्देशिर दयाल मेमोरियल हॉस्पिटल सह टीबी अस्पताल में मणिपाल मेडिकल कॉलेज के द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण प्रमुख हैं। कहा कि वर्तमान समय ट्रेडमैन का है, इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पूरे प्रदेश में कई आईटीआई व पॉलीटेक्निक कॉलेजों की स्थापना की। उन्होंने वर्तमान सरकार को सलाह देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार इन कार्यों को ईमानदारीपूर्वक आगे लेकर जाएं जिससे राज्य के बच्चो का पलायन रुक सके। श्री दास ने राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित झारखंड के दो अन्य शिक्षक सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड में कार्यरत शिक्षक स्मिथ कुमार सोनी एवं बोकारो के राम रूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय, चास की शिक्षिका डॉ. निरुपमा कुमारी को भी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने शिक्षका इशिता डे को मिले सम्मान पर हर्ष जताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत व समर्पण से शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ सम्मान को अपने नाम किया है। शिक्षक की जिम्मेदारी से आगे बढ़कर उन्होंने सुदूरवर्ती क्षेत्र पोटका के टंगराईन स्कूल तथा मुसाबनी के दो अन्य स्कूल को गोद लेकर वहां के बच्चों में शिक्षा के उचित प्रचार-प्रसार जैसे कार्य करना युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है। महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने इशिता डे को शुभकामनाएं व्यक्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।