*उप विकास आयुक्त ने पटमदा प्रखण्ड का भ्रमण कर विकास योजनाओं का किया निरीक्षण*
उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत आज पटमदा प्रखण्ड में क्रियान्वित विकास योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रखण्ड, अंचल एवं बाल विकास परियोजना के कर्मियों से मुलाकात कर विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की जानकारी ली। तत्पश्चात लच्छीपुर पंचायत के मुकरुडीह गाँव मे प्रधानमंत्री आवास एवं बिरसा आवास का निरीक्षण कर लाभुकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुकरुडीह में पी एच ई डी से बने अधूरे जलमीनार के बारे में पृच्छा की गई एवं जे ई ने इसे जल्द प्रारम्भ करने को लेकर आश्वस्त किया। स्कूल के बगल में खराब पड़े चापाकल को दो दिनों में बनवाने का निर्देश दिया गया। साथ ही वहां बन रहे प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया गया एवं उसे जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया। लच्छीपुर जाने के क्रम में महुलबना पंचायत में बन रहे पक्की नाली का भी निरीक्षण किया गया एवं उसे गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री शंकराचार्य समद, जे ई तथा अन्य मौजूद रहे।