सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर की समाजसेवी संस्था सेवा ही लक्ष्य के द्वारा नेताजी शुभाष चंद्र बोस के जयंती के मौके पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन परसुडीह स्थित संस्था कार्यालय मे आयोजित किया गया, संस्था के द्वारा विगत चार वर्षो से लगातार इसका आयोजन किया जा रहा है, इस मौके पर जुगस्लाई विधायक मंगल कालिंदी, जमशेदपुर पश्चिम विधायक सरयू राय, पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद सदस्य सह संस्था की महासचिव पूर्णिमा मल्लिक समेत कई गरमान्य अतिथि उपस्थित रहे, इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मानिक मल्लिक ने तमाम अतिथियों का अभिनन्दन अंग वस्त्र ओढ़कार कर किया, वहीँ तमाम अतिथियों ने नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने हेतु सभी को प्रेरित किया, संस्था के अध्यक्ष मानिक मल्लिक ने कहा की जहां शहरी क्षेत्र के शिविरों मे भारी मात्रा मे रक्तदान होता है वहीँ अब ग्रामीण क्षेत्रों मे भी लोग बढ़ चढ़ कर रक्तदान कर रहें हैँ, इस शिविर मे तक़रीबन 450 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य तय किया गया था.