जमशेदपुर, 3 सितंबर, जनसंघ काल के वरिष्ठ और समर्पितं रूप से कार्य किये देवनगर निवासी सरयू सिंह जी 74 वर्ष बीमारी के उपरांत निधन हो गया, इसकी सूचना पाकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास उनके निवास पर जाकर उनके परिवार में पत्नी और पुत्रो से मुलाकात की। दुःख ब्यक्त किया और श्रद्धाजलि अर्पित कर नमन किया। सरयू सिंह जी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान कल टाटा मुख्य अस्पताल में उनका निधन हो गया था कल ही अंतिम संस्कार भी किया गया। श्री रघुबर दास ने सरयू सिंह जी के साथ किये गए कार्यो को याद किया।। वर्तामान में उनके पुत्र श्री रंजीत सिंह बूथ संख्या 12 के अध्यक्ष है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री से बस्ती के लोगो ने मुलाकात की तथा स्थानीय समश्याओ से अवगत कराया। उनके कार्यकाल में किये गये कार्यो के लिए श्री दास का आभार भी बस्तिवासीओ ने जताया।। इस अवसर पर पवन अग्रवाल,कुलवंत सिंह बंटी, नागेश कुमार, अजित कालिंदी मुख्य रूप से शामिल थे।