Jamshedpur:साकची थाना परिसर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा सिक्स सीटर पक्का शौचालय विधिवत उद्घाटन
साकची थाना परिसर स्थित सीसीआर बैरेक के पास जवानो हेतु सिक्स सीटर पक्का शौचालय जिसमें तीन स्नान घर और तीन शौचलय का निर्माण किया गया, जिसका स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा विधिवत उद्घाटन कर पुलिस जवानों को समर्पित किया गया.इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ,ट्रैफिक डीएसपी अनिमेष गुप्ता,प्रभात ठाकुर उपस्थित थे..