सेंगेल अभियान को लेकर टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनों को कर दिया गया रद्द
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल और खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत हो रहे आदिवासी सेंगेल अभियान का रेल चक्का जाम आंदोलन के कारण टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है ।
सरना धर्म को अलग से कोड देने और पारसनाथ पहाड़ी को आदिवासियों को सौंपने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू की ओर से शनिवार को आहूत रेल चक्का जाम असरदार साबित हुआ. इस दौरान खड़गपुर रेल मंडल के खुमासुली और चक्रधरपुर रेल मंडल के चांडिल स्टेशन पर रेल चक्का जाम किया गया. तीन घंटे तक चले रेल चक्का जाम से दर्जन भर से ज्यादा की संख्या में यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कई ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया. रेल चक्का जाम से रेल यात्रियों को भारी परेशानी हुई. ट्रेनों को रद्द किये जाने के कारण रेल यात्रियों को पूरा रुपये रेलवे की ओर से रिफंड किया गया.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी ने समर्पण दिवस के रूप में मनाई
आज जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है. भारतीय जनता पार्टी उनके पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाती है. देशभर में भाजपाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे हैं. जमशेदपुर महानगर भाजपा की ओर से भी शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनायी गयी. साथ ही आर्थिक समर्पण कर पार्टी को आर्थिक संबल प्रदान किया. मौके पर जिला भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी ने बारी- बारी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रध्दा सुमन अर्पित कर आर्थिक समर्पण किया. मौके पर जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलते हुए पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है. उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में देश तरक्की के मार्ग पर है. उन्होंने बताया कि समर्पण दिवस के मौके पर पार्टी के एक- एक कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए आर्थिक समर्पण कर रहे हैं.
भीषण जल संकट को देखते हुए सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा एवं आदित्यपुर अधिवक्ता संघ ने दिया धरना
आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र के लिए करीब 395.12 करोड़ की लागत से शुरू हुए शहरी जलापूर्ति योजना के लचर व्यवस्था और क्षेत्र में भीषण जल संकट को देखते हुए सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा एवं आदित्यपुर अधिवक्ता संघ की ओर से शनिवार को पटेल चौक पर महा धरना दिया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने हिस्सा लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए मोर्चा के अध्यक्ष और आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के संरक्षक अधिवक्ता ओमप्रकाश ने नगर विकास विभाग एवं संबंधित एजेंसी को दो टूक फरमान जारी करते हुए कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता बूंद बूंद पानी को लेकर त्राहिमाम कर रही है. 3 साल के भीतर इस योजना को धरातल पर उतारना था, मगर 1 साल अतिरिक्त एक्सटेंशन के बाद भी एजेंसी की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. आलम यह है कि महज दो जल मीनार बने हैं, जबकि कुल 9 जल मीनार बनने थे. वहीं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी अभी शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में किस आधार पर एजेंसी को एक्सटेंशन दिया गया है. उन्होंने साफ लहजो में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस परियोजना को धरातल पर उतारने में तेजी नहीं की जाती है, तो पीआईएल दाखिल किया जाएगा और एजेंसी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस महा धरना को सफल बनाने में प्रखर राजद नेत्री शारदा देवी, कॉन्ग्रेसी नेता प्रमोद सिंह, टीएमसी नेता बाबू तांती, आम आदमी पार्टी के नेता प्रेम कुमार, युवा नेता बृजमोहन सिंह, पार्षद पांडी मुखी सहित सैकड़ों प्रबुद्धजन मौजूद रहे.
इंदिरा विद्या ज्योति उच्च विद्यालय के सैकड़ों बच्चों के बीच यातायात सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ
आज बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत दुर्गा पूजा मैदान में इंदिरा विद्या ज्योति उच्च विद्यालय के सैकड़ों बच्चों के बीच यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्कूल के सचिव डीके मिश्रा ने किया। इस दौरान स्कूली बच्चों से यातायात जुगसलाई थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने यातायात से संबंधित कई सवाले बच्चों से पूछी। जिसका जवाब बच्चों ने दिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे यातायात जुगसलाई थाना प्रभारी संगीता कुमारी, विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित जिला रोड सुरक्षा के मैनेजर प्रकाश कुमार गिरी, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड के प्रदेश महामंत्री शशि आचार्य, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, समाजसेवी सिमरन मेहरा उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने सैकड़ों बच्चों को संबोधित करते हुए रोड सेफ्टी से संबंधित कई सारे टिप्स दी। बच्चों के बीच रोड सेफ्टी से कई सारे बातें भी बच्चों को बताई। जिसमें मुख्य रुप से 18 साल से कम उम्र के बच्चों एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी नहीं चलाने जैसी बातें मुख्य रूप से रखी। उन्होंने यातायात का नियम नहीं पालन करने पर फाइन से संबंधित भी विस्तृत रूप में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान हर स्कूल एवं रोड, चौक चौराहे में भी चला कर यातायात से संबंधित लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि लोग यातायात का नियम को पालन कर सकें। अंत में उन्होंने सारे बच्चों के बीच यातायात से संबंधित शपथ भी दिलवाई कार्यक्रम को सफल बनाने में इंदिरा विद्या ज्योति स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बच्चों का काफी योगदान रहा है। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के सचिव डीके मिश्रा ने किया।