विघ्नहर्ता भगवान गणेश की कृपा बनी रहे : काले
काले द्वारा दर्जनों गणेश पूजा पंडालों का उद्घाटन किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पूजा समितियों द्वारा आयोजित पूजा पंडालों का उद्घाटन झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान तीनतल्ला बॉयज कमेटी, गोविंदपुर, सन बॉयज कमेटी, गोविंदपुर, वीर कुंवर सिंह मैदान, श्री राम युथ क्लब, करनडीह, आंध्रा समिति, बर्मामाइन्स, नेशनल बॉयज क्लब, कंचननगर, बर्मामाइन्स, सिंह बॉयज क्लब, टुइलाडूंगरी, श्री श्री सिद्धिविनायक पूजा कमेटी, भुइंयाडीह चौक, एग्रिको, न्यू रॉयल बॉयज क्लब, सुखिया रोड, 10 नंबर बस्ती,
झूला मैदान बॉयज क्लब, 10 नंबर बस्ती, झूला मैदान, ट्रक पार्क गणेश पूजा कमेटी, टेल्को इन पूजा समितियों द्वारा समाज में धार्मिक उत्साह और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की गई। अमरप्रीत सिंह काले ने इन पंडालों की भव्यता और आयोजन के स्तर की तारीफ कर शुभकामनाएँ देकर कहा कि इन पूजा पंडालों का उद्घाटन करके मुझे अत्यंत खुशी हो रही है।