*जमशेदपुरःकैंनकेयर के सदस्यों द्वारा एमटीएमएच कैंसर हॉस्पिटल में क्रिसमस और नववर्ष को मनाते हुए कैंसर के मरीजों के बीच फल, मिठाई के पैकेट बांटे गए,साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दी गई और कैंसर के प्रति जागरूक कराया गया। इस कार्यक्रम में एमटीएमएच के डॉक्टरों नर्सों और बाकी सारे स्टाफ ने भी बढ़-चढ़कर कैनकेयर टीम का हौसला अफजाई किया। कैंनकेयर की टीम को अपने बीच पाकर कैंसर के मरीज बहुत खुश हुए।मरीजों ने भी अपने बीमारी और दुख को भुलाकर सेंटा के साथ बहुत सारी तस्वीरें ली और बच्चों ने भी बहुत मस्ती की. आज के इस कार्यक्रम में कैनकेयर की टीम से त्रिलोक सिंह, निकुंज जी, सरवन सिंह ,भास्कर जी, सुखबीर बब्बु, नीलम जी, बालाजी ,चंदना मौजूद थे*