जमशेदपुर आबकारी विभाग लगातार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों को ध्वस्त कर रही है
जमशेदपुर आबकारी विभाग लगातार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों को ध्वस्त कर रही है. शराब कारोबारियों को सलाखों के पीछे भी भेज रही है, मगर शराब कारोबारी इतने ढीठ हो चुके हैं, कि सुबह विभाग कार्रवाई कर जाती है, और शाम को शराब के ठेके फिर से खुल जाते हैं. यही हाल शाम की होती है, शाम में अगर विभाग कार्रवाई कर भट्ठियों को ध्वस्त करती है, तो सुबह भट्टी फिर से खुल जाते हैं. इन शराब माफियाओं को न तो प्रशासन का भय है, न हीं विभाग का. कारण चाहे जो भी हो, या तो विभाग आई वॉश करती है, या सब कुछ मैनेज हो रहा है.
ग्रामीण इलाकों को छोड़ दिया जाए तो, शराब कारोबारी अब शहर के पॉश इलाकों में भी अपना कारोबार धड़ल्ले से संचालित कर रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा शनिवार सुबह देखने को मिला. जहां सीतारामडेरा थाना अंतर्गत अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के पास एक ऑटो से विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 350 लीटर महुआ शराब जप्त किया है. बताया जा रहा है कि ऑटो में रबड़ के ट्यूब में भरकर शराब कारोबारी महुआ शराब लेकर जा रहे थे
. इसी दौरान विभागीय दबिश के दौरान ऑटो से उक्त शराब जप्त किया गया. विभाग ने ऑटो संख्या जेएच 05 डीडी 8897 को जप्त करते हुए 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है. जिनसे पूछताछ के बाद उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी की जा रही है.