JAMSHEDPUR :सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने की अहम बैठक
जमशेदपुर सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने की अहम बैठक, एसएसपी किशोर कौशल, डीटीओ धनंजय कुमार एवं ट्रैफ़िक डीएसपी सहित तमाम अधिकारी रहें मौजूद, सड़क सुरक्षा को लेकर इस बैठक मे शहर के तमाम समाजिक संगठन के लोग भी मौजूद रहें, सड़क हादसों मे किस प्रकार से कमी लाई जाय इस पर चर्चा की गईं, आप को बता दें कि पिछले वर्ष की तुलना मे इस बर्ष सड़क दुर्घटनाओ मे कमी हूँ ही, आगे भी सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियो को कई दिशा निर्देश दिया,
ताकि सड़क हादसे मे कमी आ सके, जिला के उपायुक्त आनंय मित्तल ने कहा कि शहर वासियों की सुरक्षा जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है, शहर वासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जिला प्रशासन के द्वारा कई बार जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है, सभी क्षेत्रों मे जंहा इन्करोचमेंट को हटाना या फिर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर फाइन कर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता रहा है,
साथ ही सभी सड़कों कई चौड़ी करण की जाएगी, वंही नो पार्किंग जोन मे भारी वाहन खड़ा करने पर करवाई की जाएगी, वंही एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि पाडीह चौक से लेकर बड़ाबांकी चौक के बिच काफी सड़क हादसा हो रहा है, जिसका मुख्य कारण एनएच पर अवैध तरिके से भारी वाहनो को ख़डी कर दी जाती है, जिसको देखते हुए वंहा एनएच पर भी करवाई की जाएगी।