जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय मे सर्वदलीय जन एकता मंच के द्वारा प्रदर्शन कर 100 साल पुरानी के डी फ्लैट रोड को दोबारा शुरू करने की मांग की गई है
पिछले दोनों कदमा के डी फ्लैट मुख्य मार्ग को टाटा स्टील द्वारा बंद कर दिया गया था जहा इसी मार्ग पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को टाटा स्टील द्वारा घर आवंटित किया गया है वही के डी फ्लैट रोड बंद होने से हजारों लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर पिछले कुछ दिनों से सर्वदलीय जन एकता मंच के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है
उसी के तहत मंच के सभी सदस्य उपायुक्त से मुलाकात कर लोगों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया जहा संस्था के संयोजक संजीव आचार्य ने कहा कि एक रसूखदार के इशारे पर के डी फ्लैट मुख्य मार्ग को बाधित किया गया है जहा इस मुख्य मार्ग के बाधित होने से स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे एवं हजारों लोगों को अब लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है जहा हम उपायुक्त से बाधित रोड को पुनः चालू करने की मांग कर रहे हैं