बनगांव प्रखंड अंतर्गत कराईकेला बाजार में समस्याएं तो कई है परंतु मुख्य समस्या शौचालय की है प्रतिदिन आम ग्राम वासी अपनी आवश्यकता की वस्तु खरीद बिक्री हेतु आते हैं परंतु शौचालय नहीं रहने के परिणाम स्वरुप काफी दिक्कतें होती है शुक्रवार हार्ट का दिन रहता है उस दिन हजारों की संख्या में ग्रामीण बाजार आते हैं परंतु शौचालय नहीं रहने के कारण काफी दिक्कतें होती है स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं डीएमएफटी की भी राशि की बड़ी पैमाने पर विकास कार्यों में खर्च किए जा रहे हैं परंतु जहां खर्च होना चाहिए जहां आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है वहां खर्च नहीं होती है कराईकेला बाजार में शौचालय का होना अति आवश्यक है शौचालय नहीं रहने के कारण आम ग्रामीणों को काफी दिक्कतें होती है इस निमित भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे ने उपायुक्त महोदय को पत्र लिख मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए कराई केला बाजार में स्वच्छता बनी रहे इस निमित्त एक शौचालय का निर्माण कराई जाए ताकि आम नागरिकों को सुविधा हो सके
रेल मंत्रालय द्वारा टाटा से राउरकेला एवं राउरकेला से टाटा गाड़ी जो रविवार छोड़कर 6 दिन परिचालन का निर्णय लिया गया है यह एक अच्छी खबर है जनमानस के हितार्थ लिया गया निर्णय कहा जाएगा परंतु इस गाड़ी का ठहराव प्रत्येक स्टेशन में होना चाहिए था ताकि जनमानस की जो वर्षों पुरानी मांग सवारी गाड़ी चलने का है वह सार्थक हो एक्सप्रेस गाड़ी चला कर नहीं इस गाड़ी का ठहराव बहुत ही कम स्टेशनों में दिया गया है जिससे छोटे स्टेशनों में निवास करने वाले नागरिकों को इससे लाभ नहीं मिल सकेगा इस पर रेल मंत्रालय को पुनः विचार करना चाहिए
उक्त बातें भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे ने कही श्री पांडे ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि टाटा से राउरकेला एवं राउरकेला से टाटा गाड़ी का परिचालन हो परंतु लोकल ट्रेन चलाई जाए जो इस क्षेत्र के आम जनमानस की वर्षों पुरानी मांग है जिसका हर छोटे स्टेशनों में भी ठहराव हो साथ ही श्री पांडे ने चक्रधरपुर से पुरी के लिए एक गाड़ी चलाने की मांग की है पूर्व में एक इंटरसिटी गाड़ी चला करती थी जिससे आम यात्रियों को पूरी जाने में काफी सुविधा हो रही थी इंटरसिटी का परिचालन फिर से कर दिया जाए तो काफी अच्छा होता या हो सके तो एक नई गाड़ी चक्रधरपुर से पुरी के लिए परिचालन किया जाए इससे आम जनमानस को तो लाभ होगा ही साथ ही रेल को भी अच्छी राजस्व प्राप्त होगी इस पत्र की प्रतिलिपि मंडल रेल प्रबंधक को भी दी गई है