जमशेदपुर मे आज सुबह से शुरू हुआ बच्चों का समर कैंप जिसमें करीबन 22 खेलो को शामिल किया गया है. करीबन 3 हजार बच्चे इसमें शामिल हो रहे हैं. कोरोना काल के बाद यहां जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का पहला यह समर कैंप है
जिसका उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने किया इस मौके पर टाटा स्टील के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस समर कैंप में क्रिकेट, स्विमिंग, बास्केट बॉल, घुड़सावारी, फुटबॉल जैसे खेलो को शामिल किया गया है. यह समर कैंप 12 तारीख से लेकर 30 तारीख तक चलेगा. इस समर कैंप मे झारखण्ड के साथ- साथ पड़ोसी राज्य बंगाल और ओड़िसा से भी बच्चे आए है.
इस तरह का समर कैंप करीबन 3 सालों के बाद हो रहा है. बच्चों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है. इस कैंप का उद्घाटन चाणक्य चौधरी ने गुब्बारा उड़ाकर किया और बच्चो को कैंप की शुभकामना दीं है.