जमशेदपुर पुलिस एक्शन में गोलमुरी पुलिस को मिली सफलता ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार
मानगो में स्प्रे मारकर मूर्छितकर ठगी करनेवाला गिरोह सक्रिय
श्रमिष्ठा रॉय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और ससुरालवालों को दी
जमशेदपुर में झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन के द्वारा अपने लंबित मांगो के चर्चा से संबंधित एक सेमिनार का आयोजन
आजादनगर में पुलिस की गिरफ्त से बचने के चक्कर में शाहिद अख्तर उर्फ काला सोनू ने बिजली के खंभे से कूदकर अपनी टांगे तुड़वा बैठा
जमशेदपुर पुलिस के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए शनिवार को पुलिस केंद्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
श्रमिष्ठा रॉय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और ससुरालवालों को दी
गोलमुरी पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली सफलता ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार
गोलमुरी थाना अंतर्गत केबल कंपनी मेन गेट के पास चेकिंग अभियान के क्रम में काला रंग का पल्सर मोटरसाइकिल संख्या jh05BW 2058 में सवार व्यक्ति प्रांजल परितोष बोदरा पिता ख्रीस्तोपर बोदरा पता फ्लैट नं 3/19 गणेश एनक्लेव रुबी बी थाना परसुडीह जिला पूर्वी सिंहभुम के पास से तलाशी के क्रम में 18 पुड़िया ब्राउन शुगर जिसका वजन लगभग 1.520 ग्राम बरामद किया गया एनडीपीएस एक्ट दर्ज करते हुए अभियुक्त प्रांजल परितोष बोदरा को गिरफ्तार कर भेजा जेल सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार परितोष से मिली जानकारी के आधार पर गोलमुरी पुलिस को बड़ी सफलता की आशा.
श्रमिष्ठा रॉय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और ससुरालवालों को दी
वीपीआर मिसेज इंडिया 2022 का खिताब जीतने के बाद जमशेदपुर पहुंची श्रमिष्ठा रॉय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और ससुरालवालों को दी. शर्मिष्ठा ने बताया देश के बड़े- बड़े शहरों से जुटे 450 प्रतिभागियों के बीच खिताब जितना वाकई अद्भुत है. झारखण्ड जैसे पिछड़े राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए शुरुआत में थोड़ा असहज महसूस किया, मगर हौंसला नहीं छोड़ा, जिसका परिणाम आज सबके सामने है. हालांकि श्रमिष्ठा इससे पूर्व 2016 और 2020 में मिसेज जमशेदपुर और 2019 में सावन सुंदरी का खिताब जीत चुकी थी. यही वजह रही कि इस प्रतियोगिता में वे सफल रहीं. बतौर जॉर्नलिस्ट कैरियर की शुरुआत करनेवाली श्रमिष्ठा ने योग के रास्ते इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर साबित कर दिया कि इंसान के लिए कुछ भी असंभव नहीं. बतौर श्रमिष्ठा इंसान को सपने जरूर देखने चाहिए क्योंकि सपने देखने से ही इंसान उसे पूरा करने का प्रयास करता है और सफल होता है. श्रमिष्ठा ने बताया पिछले साल कोविड के कारण सास और श्वसुर का निधन हो गया मगर पति और ननद ने हिम्मत दी जिसके बाद मैंने इस मुकाम को हासिल किया.
जमशेदपुर में झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन के द्वारा अपने लंबित मांगो के चर्चा से संबंधित एक सेमिनार का आयोजन
जमशेदपुर में झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन के द्वारा अपने लंबित मांगो के चर्चा से संबंधित एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।
इस दौरान कुल दस सूत्री मांगों को लेकर यहां चर्चा की गई , यूनियन के अनुसार विगत कोविड काल के दौरान तमाम डॉक्टरों , स्वास्थ कर्मियों , पुलिस कर्मियों के साथ साथ बिजली कर्मियों ने भी लगातार कोरोना काल मे अपनी निर्वाद सेवा दी है, लेकिन न ही विभाग और न ही सरकार ने अपने कर्मियों की सराहना की और न ही कोई प्रोत्साहन राशि निर्गत की जो निंदनीय है , वहीं वर्ष 2015 में निगम की आंतरिक परीक्षा हुई थी , लेकिन पांच वर्ष पूर्ण होने के बाद भी उत्तीर्ण अभियर्थियों की पद्दोन्ती नही हुई , जिसे अविलंब सरकार को पूरी करनी चाहिए । इसी प्रकार के कुल 10 सूत्री मांगों को लेकर यहां चर्चा की गई साथ ही आगे इसपर आंदोलन करने की रणनीति भी बनाई गई ।
मन्सफ़ अली ( केंद्रीय सचिव, झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन)
जमशेदपुर पुलिस के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए शनिवार को पुलिस केंद्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
वैश्विक महामारी कोरोना का प्रभाव धीरे- धीरे अब कम हो रहा है. जमशेदपुर पुलिस के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए शनिवार को पुलिस केंद्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया, कि कोरोना का प्रकोप धीरे- धीरे शहर में कम हो रहा है. इस दौरान जवानों ने दिन रात सेवा की, उनके स्वास्थ्य की जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. जहां स्वास्थ्य जांच के अलावा जवानों को नि:शुल्क परामर्श और दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि समय- समय पर विभागीय स्तर पर इस तरह के शिविर आयोजित कर जवानों के स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का समाधान कराया जाता है. इस दौरान सैकड़ों जवानों ने अपना व अपने परिवार का स्वास्थ्य जांच कराया और चिकित्सकीय परामर्श लिया. एसएसपी ने बताया, कि गंभीर रोगों से ग्रसित जवानों को जरूरत पड़ने पर बेहतर स्वास्थ्य के लिए रेफर भी किया जाएगा.
आजादनगर में पुलिस की गिरफ्त से बचने के चक्कर में शाहिद अख्तर उर्फ काला सोनू ने बिजली के खंभे से कूदकर अपनी टांगे तुड़वा बैठा
जमशेदपुर के आजादनगर में पुलिस की गिरफ्त से बचने के चक्कर में शाहिद अख्तर उर्फ काला सोनू ने बिजली के खंभे से कूदकर अपनी टांगे तुड़वा बैठा. हालांकि वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया जिसे ईलाज के लिए पुलिस एमजीएम अस्पताल पहुंची. दरअसल सोनू के खिलाफ प्रताड़ना के मामले में कोर्ट से वारंट निकलने के बाद शनिवार को आजादनगर पुलिस शनिवार को उसे गिरफ्तार करने के लिये आजादनगर राजा पान दुकान के पास स्थित किराये का मकान में पहुंची थी. इस बीच वह पुलिस को देखकर खिड़की से कूदकर दूसरे के घर में घुस गया था. इसके बाद वह मकान की एक छत पर पहुंचा और बिजली के खंभे से नीचे कूद गया. घटना में उसका पैर टूट गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे इलाज के लिये पुलिस एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची. बताया जा रहा है कि उलीडीह हयातनगर चर्च के पास रहने वाली शाहिद की पत्नी यासमीन परवीन ने 14 जुलाई 2021 को प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. यासमीन के अनुसार उसके तीन बच्चे हैं. बावजूद पति किसी लड़की को एक साल से रखे हुये हैं. शाहिद का कहना है कि वह दूसरी लड़की से शादी कर चुका है. इसके पहले मामला कई बार थाने तक भी पहुंचा था. आरोप लगाया कि पति का सफेदपोश से संपर्क होने के कारण उसके खिलाफ इसके पहले तक कार्रवाई नहीं हुई थी. जब मामला नहीं सुलझा तब अंततः यासमीन ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया था. बताया गया कि शाहिद ने पुलिस को खूब चकमा देने का प्रयास किया था.
जमशेदपुर पुलिस एक्शन में
जमशेदपुर पुलिस शनिवार को एक्शन में नजर आयी. जिले के एसपी डॉ एम तमिलवानन के नेतृत्व में शहर के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान नशेड़ियों में हड़कंप मचा रहा. इसी क्रम में गोलमुरी थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 7- 8 गाड़ियों के अलावा कुछ नशेड़ियों को हिरासत में लिया है. एसएसपी एम तमिलवानन ने बताया कि शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं में ज्यादातर मामले राहजनी, छिनतई और भयादोहन कर लूटपाट करने के आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाओं को नशेड़ियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. शहर में अड्डेबाजी को रोकने और नशेड़ियों पर नकेल कसने को लेकर यह अभियान जारी रहेगा. एसएसपी ने अड्डेबाजी करनेवालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि अड्डेबाजी करने और कारवानेवालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. इस दौरान दुकानों में गुटखा और पान मसाला बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.
मानगो में स्प्रे मारकर मूर्छितकर ठगी करनेवाला गिरोह सक्रिय
मानगो में स्प्रे मारकर मूर्छितकर ठगी करनेवाला गिरोह सक्रिय होने लगा है. ताजा मामला स्थानीय आनंद विहार कॉलोनी की एक महिला को मूर्छितकर सोने का जेवर ले भागने का है. घटना के वक्त घर मालिक विशाल राव बाहर थे, जबकि घर में उनकी पत्नी अंजना राव और बूढ़ी सास थी. उसी दौरान दो युवक आए और घर का दरवाजा खटखटाया. इस पर अंजना राव ने जैसे ही दरवाजा खोला वैसी ही युवकों ने दवा का छिड़काव कर दिया. इससे अंजना राव मूर्छित हो गई. उसी दौरान अपराधियों ने अंजना राव से सफाई करने के नाम पर गले में पहनने वाला सोने का चेन, लॉकेट और अंगूठी मांगी. तब तक अंजना राव मूर्छित हो गई थी, उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था. उसी बीच अपराधियों ने खुद अपने हाथ से चेन खोलकर ले लिया. उसके बाद पलक झपकते ही प्लास्टिक का पैकेट देते हुए अपराधियों ने अंजना राव को कहा कि उन्हें गैस हो गया है. वे लोग दवा ला देंगे, साथ ही कहा कि दिये गये पैकेट में उनका जेवर रख दिए हैं. उसके करीब पांच मिनट बाद अंजना राव को जब थोड़ा ठीक लगा तो उन्होंने प्लास्टिक का पैकेट खोला, लेकिन उसमें जेवर के बदले चावल और रंग भरे हुए थे. भुक्तभोगी महिला ने इसकी सूचना अपने पति विशाल राव को दी. उसके बाद वे तुरंत घर पहुंचे. इस बीच सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह और उलीडीह मंडल के अध्यक्ष अमरिंदर पासवान भी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी एमजीएम थाने में फोन कर दी गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है.