संभव संस्था ने किया अग्नि पीड़ित परिवार की मदद
जमशेदपुर 7 अप्रैल – जुगसलाई स्थित बलदेव बस्ती में डॉली देवी अपने परिवार के साथ रहती हैं और अपना एवं अपने परिवार का गुजर बसर अपने घर के छोटे से दुकान से चलाती हैं। पर 2 अप्रैल को किसी कारण से उनके घर और दुकान में आग लग गई। जिस कारण घर और दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिससे इस परिवार की आर्थिक स्थिति और भी दयनीय हो गई। अपना एवं अपने परिवार की हालत देखते हुए डॉली देवी जी ने हमारी संभव संस्था से संपर्क करके मदद की मांग की।
जिसके बाद आज हमारी संस्था के द्वारा डॉली देवी को महीने भर का राशन 25 किलो चावल, 5 किलो दाल, 2 लीटर तेल, नमक चीनी चाय पत्ती सूजी बिस्किट सर्फ इत्यादि दिया गया तथा उनकी दुकान की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया।
अध्यक्ष सारिका सिंह ने कहा की संभव संस्था के द्वारा डॉली देवी जी और उनके परिवार की हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान संस्था की ओर से अध्यक्ष सारिका सिंह, अंजुला सिंह, सुचित्रा रूंगटा, पी पुष्पलता, अमन व टिंकू मौजूद थे।