जानें जमशेदपुर में अपराध की देर शाम घटी दो घटनाएं
उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी संजय पथ में तीन बाइक से आए बदमाशों ने घर में घुसकर की फायरिंग, दो व्यक्ति घायल
जमशेदपुर: मानगो में उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी संजय पथ में गुरुवार को देर शाम बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर उमेश पांडे के घर में घुसकर कई राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना में उमेश पांडे और गुड्डू पांडे घायल हुए हैं। दोनों को गोली लगी है। घटनास्थल से कई खोखा बरामद हुआ है। बदमाश बंदूक से गोली चल रहे थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। उमेश पांडे ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते हैं।
उनका चिंटू सिंह, दिनेश कुमार, सुनील रजक, डेविड टोप्पो आदि से पुराना विवाद चल रहा है। यही लोग तीन बाइक पर सवार होकर अपने अन्य साथियों के साथ आए और उमेश पांडे के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। उमेश पांडे का आरोप है कि हमलावर पूरे परिवार की हत्या करना चाहते थे। घटना की जानकारी मिलने पर उलीडीह पुलिस मौके पर पहुंची। मानगो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। दोनों घायलों का बयान लिया जा रहा है।
*जमशेदपुर /सरायकेला*
जमशेदपुर से सटे कपाली में पत्थर से कुचलकर एक युवक की निर्मम हत्या, पुलिस हर बिंदु से कर रही जाँच।
बताया जा रहा है की जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी के रहमतनगर स्थित शाहिद बगान में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया हैं, मृतक युवक की पहचान कपाली हरि मंदिर राम चौक के पास रहने वाले 21 वर्षीय मोहम्मद दिलनवाज के रूप में की गई है मिली जानकारी के अनुसार*गुरुवार शाम को स्थानीय लोगों ने शाहिद बगान में युवक का शव पड़ा हुआ देखा और
इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. परिजन सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचें और मृतक की पहचान किया….वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस ने मौके से खून लगा एक पत्थर बरामद किया है, माना जा रहा है कि इसी पत्थर से कूचकर दिलनवाज की हत्या की गई है, वहीं पुलिस इस मामले की हर बिंदु से जांच पड़ताल कर रही हैं।