जमशेदपुर मे स्वामी सहजानंद सरस्वती कल्याण संस्थान एवं ब्रम्हार्षि विकास मंच के द्वारा स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन
जमशेदपुर मे स्वामी सहजानंद सरस्वती कल्याण संस्थान एवं ब्रम्हार्षि विकास मंच के द्वारा स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहाँ सभी ने स्वामी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
विगत नौ वर्षो से लगातार इसका आयोजन संस्थान के द्वारा किया जा रहा है, इस दौरान समाज के तमाम प्रबुद्धजनों कों यहाँ सम्मानित किया गया, वक्ताओं ने इस दौरान स्वामी सहजानंद के जीवन पर प्रकाश डाला
एवं उनके द्वारा समाजहित मे किये गए कार्यों कों आत्मसाध करने की बातें कही, आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपू सिंह ने बताया की 21 फ़रवरी कों स्वामी जी की जयंती थी और उसी उपलक्ष्य मे इस कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष की तरह की गई है,
उन्होने कहा की स्वामी सहजानंद सरस्वती ने गुलाम भारत मे सोषितों और पीड़ितों के लिए आंदोलन किया था, और उस वक्त किसान आंदोलन के जनक भी स्वामी जी ही थे, ऐसे महापुरुष के जीवन से आज हम सभी कों सिख लेने की जरुरत है तभी समाज का कल्याण संभव है
कार्यक्रम को श्री विकास सिंह, अध्यक्ष , ब्रम्हर्षि विकास मंच, जमशेदपुर, श्री राज किशोर सिंह, संस्थापक महासचिव, श्री अनिल ठाकुर, महासचिव, श्री बबुआ सिंह , श्री जटाशंकर पांडे, श्रीमती बिमला सिंह जी ने संबोधन किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री जय कुमार, महासचिव, स्वामी सहजानंद सरस्वती कल्याण संस्थान, कदमा ने किया।
समापन की घोषणा संस्थान के अध्यक्ष श्री दीपू सिंह ने किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्वामी जी के आदर्शों को आत्मसात करना है।
यह कार्यक्रम विशुद्ध रूप से पारिवारिक एवं सामाजिक रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शोभा सोनू एवं टीम ने भजन एवं होली अपनी सुमधुर स्वर लहरी से बढ़ाई।
मिलन समारोह में आदरणीय उपेन्द्र शर्मा, लाल बाबू सिंह, राम उदय जी,
सियाराम सिंह, प्रभुनाथ सिंह, बी. के.प्रसाद , रवि भूषण, राकेश, संजीव, राजेश, गोपाल, बाबूलाल, श्रीमती अन्नू, प्रेमलता, अमिता आदि की उपस्थिति रही।