*मधुआबेड़ा में मकर कीर्तन से हुई माहौल भक्तिमय*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बहरागोड़ा क्षेत्र के मधुआबेड़ा गांवों में मकर संक्रांति पर वैष्णव समाज की ओर से झांकी निकाल कर नगर कीर्तन किया गया. भक्तों ने सुबह नये कपड़े पहन कर कर गांव का भ्रमण किया. इस दौरान राधा कृष्ण के खूब जयकारे लगे.उपस्थित लोगों ने सुख, शांति और समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की. इसके बाद सभी ने प्रसाद के रूप में तिल व गुड़ खाया. मौके पर गोपाल जाना,सत्यवान नायक,पंचानन मुण्डा,जगदीश सीट,प्रबीर मंडल,गौरंग बेरा, सुखलाल बेरा, कानाईलाल विशाल, डमा बेरा, गौरंग नायक, निताई बेरा, चण्डी चरण पलाई, विश्वजीत सीट, गौरंग नायक व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.