श्री श्री क्षेत्रिय दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी आदर्श नगर बाबू नगर नागा डूंगरी कमेटी की बैठक संपन्न
श्री श्री क्षेत्रिया दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी आदर्श नगर बाबू नगर नागा डूंगरी कमेटी की एक बैठक पूजा कमेटी का अध्यक्ष श्री आशीष कुमार गुप्ता एवं जनरल सेक्रेटरी श्री देव आनंद झा के नेतृत्व में दुर्गा पूजा बेदी पर संपन्न हुआ जिसमें सरस्वती से एक विश्वास मत पारित हुआ इस बार का दुर्गा पूजा पिछले साल से और बढ़िया ढंग से करने का निर्णय लिया गया जिसमें मुख्य उपस्थित थे उपेंद्र प्रसाद विशाल त्रिपाठी मनीष गुप्ता पिंटू कुमार संजय गुप्ता जय नारायण मुंडा सुभाष मुंडा शशिकांत कामत पूचु दामोदर भैया संतोष रजक आनंद कुमार श्री राम प्रवेश झा एवं गनमैन लोगों उपस्थित थे