सोनारी के एक परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा
जमशेदपुर:एक तरफ पूरा लौहनगरी शारदीय नवरात्र के रंग में सराबोर है. हर तरफ लोग मां की भक्ति में लीन हैं. वहीं दूसरी तरफ सोनारी के एक परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जहां खूंटाडीह का राहनेवला 15 वर्षीय युवक शुक्रवार को ही दोमुहानी नदी में डूब गया है. इसकी जानकारी परिजनों को आज मिली. सूचना मिलते ही परिजन दोमुहानी नदी घाट पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दो युवक नदी नहाने पहुंचे थे. एक युवक जिसका नाम तनिष्क बताया जा रहा है वह अपने घर नहीं लौटा. पूरी रात परिजन इधर-उधर खोजते रहे. सुबह जब नदी घाट पर पहुंचे तो पता चला कि तनिष्क का साइकिल और कपड़ा नदी घाट पर ही पड़ा हुआ है. उसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश तेज कर दी गई है. समाचार लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी है.