बुजुर्ग महिला से बाइक सवार अपराधी ने सोने का चेन छीना
जमशेदपुर:झारखंड राज्य खाद्य आयोग की जनसुनवाई में उपभोक्ताओं ने गिनायी समस्या
राष्ट्रीय हिंदी दिवस के मौके पर जमशेदपुर के मानगो स्थित जे.पी स्कुल मे हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया जहाँ तमाम छात्र छात्राओं कों हिंदी भाषा के गौरवपूर्ण इतिहास और इसके महत्व कों समझाया गया.
जमशेदपुर आबकारी विभाग ने शहर मे चल रहे नकली शराब के कारोबार पर फिर से एक बार दबिश डाली
जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज में गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के स्कीम के तहत दो दिवसीय कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया जिसमें 3000 बच्चों ने हिस्सा लिया
स्वर्णरेखा नदी में डूबने से जमशेदपुर के दो छात्रों की मौत हो गई
जमशेदपुर के मानगो गाँधी मैदान से राज्य स्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया
जमशेदपुर के गोपाल मैदान मे 15 सितम्बर से जमशेदपुर ग्लोबल ट्रेड फेयर 2023 का आयोजन
जमशेदपुर में लगातार अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है जहां मॉर्निंग वॉक करने निकली 76 बुजुर्ग महिला से बाइक सवार अपराधी ने सोने का चेन छीन लिया
76 वर्षीय गोविंदपुर पटेल नगर निवासी जीवाछी देवी हर रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी आज जब मॉर्निंग वॉक कर लौट रही थी तभी पीछे से एक अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति उनके गले से सोने का लॉकेट वाला हर छीन कर फरार हो गया इस दौरान अपराधी का मोबाइल सड़क पर ही गिर गया जिसे पीड़ित महिला ने उठाया और शोरगुल कर स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी पीड़ित वृद्ध महिला के पुत्र ने बताया कि फिलहाल इस घटना के संबंध में थाना को सूचना दे दी गई है और मोबाइल फोन थाना के सुपुर्द कर दिया गया है, उन्होंने कहा माता जी के घर लौट के दौरान यह घटना घटी, इस घटना में उनके गले से सोने का लॉकेट वाला हर अपराधी लेकर फरार हो गया है
-वही दूसरी तरफ इस संबंध में गोविंदपुर पुलिस ने जांच की बात कह कर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया
जमशेदपुर:झारखंड राज्य खाद्य आयोग की जनसुनवाई में उपभोक्ताओं ने गिनायी समस्या
बोले आयोग के अध्यक्ष मिलेगा सभी को न्याय
केंद्र और राज्य के बीच गतिरोध पर दिया- नपा तुला बयान
झारखंड सरकार के निर्देश पर राज्य खाद्य आयोग सभी जिलों में घूम-घूम कर पीडीएस सिस्टम, आंगनवाड़ी एवं मध्यान भोजन योजना की समीक्षा कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को राज्य खाद्य आयोग की टीम ने पूर्वी सिंहभूम जिले में जनसुनवाई का आयोजन किया. जहां आयोग ने उपभोक्ताओं के साथ सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को जाना. मौके पर जिले के उपायुक्त सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे. जनसुनवाई के दौरान लगभग 40 से भी ज्यादा आवेदन आए, इनमें से ज्यादातर मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. साथ ही जटिल समस्याओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार हर जरूरतमंद उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध हो इसको लेकर गंभीर है, और इसी वजह से सभी जिलों में जनसुनवाई कर समस्याओं से अवगत हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि डीलरों द्वारा मनमानी किए जाने की शिकायतें मिल रही है जिस पर समीक्षा के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी और राज्य सरकार को दी जाएगी. वहीं केंद्र और राज्य सरकार के बीच खाद्यान्न को लेकर जारी गतिरोध के सवाल पर आयोग के अध्यक्ष ने नपे- तुले अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि इसको लेकर जो गतिरोध है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. आयोग का एकमात्र उद्देश्य है कि राज्य में कोई भी भूखा ना रहे. वही आंगनबाड़ी केदो में मिलने वाले पोषाहार एवं मध्यान भोजन के गुणवत्ता में भी सुधार लाने के संकेत दिए हैं. श्री चौधरी ने बताया कि आने वाले दिनों में इसका व्यापक परिणाम सामने आएगा. वही अगस्त माह के राशन को लेकर डीलरों से उपजे विवाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा. इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.
हिमांशु शेखर चौधरी (अध्यक्ष- राज्य खाद्य आयोग)
जमशेदपुर ब्रेकिंग आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ की गई बड़ी करवाई, सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह क्षेत्र के कोंदा भट्टा मे की गई छापेमारी, मिनी फैक्ट्री का हुआ उदभेदन, फैक्ट्री मे बनाया जाता था नकली विदेशी शराब, लाखों का माल हुआ जब्त
जमशेदपुर
राष्ट्रीय हिंदी दिवस के मौके पर जमशेदपुर के मानगो स्थित जे.पी स्कुल मे हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया जहाँ तमाम छात्र छात्राओं कों हिंदी भाषा के गौरवपूर्ण इतिहास और इसके महत्व कों समझाया गया.
— बता दें भारतवर्ष मे हर साल 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप मे मनाया जाता है, मानगो स्थित जे.पी. स्कुल मे स्कूली छात्रों के साथ स्कुल प्रबंधन एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर इसे एक संगोष्ठी के रूप मे मनाया, जहाँ एक तरफ स्कूली छात्रों ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला वहीँ स्कूली शिक्षकों ने हिंदी भाषा के गौरवपूर्ण इतिहास कों छात्रों के समक्ष रखा, स्कुल प्रबंधन के सचिव अर्जुन शर्मा ने बताया की हिंदी भाषा हमारे देश की शान है, और देश मे सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा भी हिंदी ही है, आधुनिक युग मे जहाँ देश के बच्चे व युवा पाश्चात्य भाषाओं के तरफ बढ़ रहे हैं उनकी रूचि कों दोबारा हिंदी भाषा के प्रति बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूली छात्रों के बिच इस हिंदी संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
अर्जुन शर्मा ( सचिव, जे.पी. ट्रस्ट )
जमशेदपुर आबकारी विभाग ने शहर मे चल रहे नकली शराब के कारोबार पर फिर से एक बार दबिश डाली
जमशेदपुर आबकारी विभाग ने शहर मे चल रहे नकली शराब के कारोबार पर फिर से एक बार दबिश डाली है जहाँ विभाग ने सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एक बंद पड़े घर मे चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया.
गुप्त सुचना के आधार पर विभाग ने सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह क्षेत्र के कोंदा भट्टा मे छापेमारी की, यहाँ तमाम नकली विदेशी शराब बनाया जा रहा था, विभाग ने यहाँ से तैयार नकली विदेशी शराब, बोतल के ढक्कन, सरकारी होलोग्राम एवं अंग्रेजी शराबों के स्टिकर कों बरामद किया है, हालांकि यहाँ किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है, लेकिन विभाग नकली शराब के विरुद्ध करवाई मे इसे एक बड़े करवाई के रूप मे देख रही है.
प्रवीन कुमार राणा ( अधिकारी, आबकारी विभाग )
जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज में गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के स्कीम के तहत दो दिवसीय कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया जिसमें 3000 बच्चों ने हिस्सा लिया
टाटा स्टील, जिंदल स्टील ए एस एल मोटर जैसी कंपनियां कैंपस सिलेक्शन के लिए करीम सिटी कॉलेज पहुंचे दो दिवसीय इस कैंपस सिलेक्शन में 3000 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं इन बच्चों को इंटरव्यू के बाद कंपनियां अपने यहां पर अच्छे पैकेज पर जॉब का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी, इस कैंपस सिलेक्शन में जिला प्रशासन के द्वारा भी उचित व्यवस्था की गई, कैंपस सिलेक्शन में पहुंचे छात्र काफी उत्साहित दिखे
स्वर्णरेखा नदी में डूबने से जमशेदपुर के दो छात्रों की मौत हो गई
सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत कन्दरबेड़ा में स्वर्णरेखा नदी में डूबने से जमशेदपुर के दो छात्रों की मौत हो गई है. घटना बुधवार दोपहर की है. घटना के बाद दोनों जिलों में सनसनी फैल गई है. उधर सूचना मिलते ही राज्य के आपदा प्रबंधन सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. इधर गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम ने 24 घंटे बाद 15 मिनट के अंतराल पर दोनों छात्रों के शवों को बाहर निकाला जिसके बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया है. बता दे कि दोनों छात्र अपने दोस्तों संग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है. मृतकों में मानगो सुभाष कॉलोनी का कुणाल और सिदगोड़ा निवासी विनायक कुमार शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने दोनों युवकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है.
– बन्ना गुप्ता (स्वास्थ्य मंत्री)
जमशेदपुर के मानगो गाँधी मैदान से राज्य स्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया
जमशेदपुर के मानगो गाँधी मैदान से राज्य स्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया।.राज्य सरकार के निर्देशानुसार 264 प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन 14 से 18 सितंबर 2023 तक किया जा रहा है । इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा गांधी मैदान, मानगो से किया गया।वहीं मंत्री बना गुप्ता ने बच्चों की मां को बेबी किट दिया गया, अच्छे प्रदर्शन करने वाले सैया को भी स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने पुरस्कृत किया।वहीं मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी बेहतर कार्य कर रहे हैं, ताकि राज्य की जनता को किसी प्रकार के दिक्कत ना हो, हर प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन करने जा रहे हैं, ताकि जन-जन तक इसका लाभ लोगो को मिल सके आदि कई बातें कही।साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से संबंधित कुछ बीमारियों को राज्य एवं केंद्र सरकार ने मिलकर खत्म करने का लक्ष्य रखा है और हमारी कोशिश है कि हम अपने लक्ष्य पर खरा उतरे।उन्होंने कहा कि अभी झारखंड में हाथी पांव, चिकनगुनिया, डेंगू जैसे रोगों से लड़ने के लिए जरूरी है कि स्वास्थ्य सेवा को हम मजबूत करें।
मंत्री बना गुप्ता( स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार)
जमशेदपुर के गोपाल मैदान मे 15 सितम्बर से जमशेदपुर ग्लोबल ट्रेड फेयर 2023 का आयोजन
जमशेदपुर के गोपाल मैदान मे कल यानी 15 सितम्बर से जमशेदपुर ग्लोबल ट्रेड फेयर 2023 का आयोजन शुरू हो रहा है, देश के 22 राज्यों के अलावे विदेशों से भी ट्रेडर्स इस आयोजन मे शामिल होंगे.
आयोजनकर्ताओं ने एक वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी, गोपाल मैदान मे इसके लिए पांच हैंगर लगाए गए हैं जिसमे 350 से ज्यादा स्टाल्स लगाए गए हैं, 15 सितम्बर से शुरू हुआ यह फेयर 23 सितम्बर तक चलेगा, विदेशों के भी कई प्रमुख ब्रांड के स्टाल्स यहाँ मौजूद होंगे, रोजाना यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.