जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग में हिमस्खलन की चपेट में आने से एक विदेशी पर्यटक की मौत, 5 को बचाया गया
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन हुआ, जिस कारण एक विदेशी की मौत हो गई जबकि एक अन्य लापता है। अधिकारियों ने बताया कि ‘स्की’ करने वाले पांच लोगों को बचाकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।
हिमस्खलन ने कोंगडोरी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते स्की करने वाले कई व्यक्ति फंस गए। उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटक स्थानीय निवासियों के बिना स्की करने गए थे। सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर प्रशासन का एक गश्ती दल खोज व बचाव अभियान में जुटा हुआ है।
डीडीएमए बारामूला ने X पर पोस्ट करते हुए बताया, ”आज लगभग 14:00 बजे, गुलमर्ग में हिमस्खलन दर्ज किया गया, जिसमें तीन विदेशी फंस गए। दुख की बात है कि उनमें से एक की मौत हो गई, एक घायल हो गया और एक अभी भी लापता है।”