जयशंकर ने बर्लिन में भारतीय राजदूतों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की
बर्लिन, 22 मई (भाषा) जर्मनी की राजधानी बर्लिन में बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोप के विभिन्न देशों में तैनात भारतीय राजदूतों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख और उभरते वैश्विक समीकरणों के बीच यूरोपीय देशों के साथ जुड़ाव को और गहरा करने की रणनीतियों पर चर्चा की।
जयशंकर तीन यूरोपीय देशों-नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की अपनी यात्रा के अंतिम चरण के तहत बर्लिन में हैं।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज बर्लिन में यूरोप में हमारे राजदूतों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की।”
जयशंकर ने लिखा, “हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और आतंकवाद को लेकर कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के हमारे संदेश पर चर्चा की। साथ ही बदलाव के इस दौर में यूरोप के साथ अधिक गहराई से जुड़ने के विभिन्न पहलुओं पर भी बात की।”