तेघड़ा ,बेगूसराय: तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत इंदिरा ज्योति उच्च विद्यालय पकठौल के प्रांगण में नव वर्ष के अवसर पर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था ।
स्टार क्रिकेट क्लब पकठौल के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद के द्वारा किया गया था। जिसमें अब तक 15 से अधिक टीम ने इस टूर्नामेंट में भाग ली। रविवार को महेशबारा और जगदर के बीच फाइनल मैच खेली गई जिसमें जगदर की टीम
ने 237 रन बनाकर महेशबारा को पराजित करते हुए जीत का खिताब अपने टीम के नाम किया । गुड्डू यादव ने 107 रन और 1 विकेट अपने नाम कर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया। उक्त अवसर पर मौजूद तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह एवं पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सहनी के द्वारा जगदर के टीम को विजेता का शील्ड प्रदान किया वही महेश बारा की टीम को उपविजेता के रूप में पुरस्कृत किया गया । विधायक राम रतन सिंह ने कहा कि खेल के आयोजन से ग्रामीण स्तर पर छुपे प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। खेल ही एक ऐसा क्षेत्र है जहां हारने और जीतने
वाले दोनों टीम के खिलाड़ियों का हौसला आफजाई ही नहीं बल्कि उसे सम्मानित भी किया जाता है। हर बिघा के लोगों को खेल के आयोजन से सीख लेने की जरूरत है।दोनों टीम के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने पर शुभकामना देते हुए उन्होंने आयोजन क्लब के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुखिया पंकज कुमार सहनी ने कहा कि क्रिकेट खेल हमेशा संघर्ष करने की सीख देती है । सरपंच प्रमोद कुमार चौरसिया ने कहा
कि खेल से शारीरिक बल की बौद्धिक के साथ ही क्षमता का भी तेजी से विकास होता है। मौके पर वार्ड सदस्य हिमांशु कुमार ने खेल को आपसी भाईचारे के प्रतीक बताते हुए कहां की खेल से सामाजिक समरसता के क्षेत्र में व्यापक बदलाव की शुरुआत होती है । मौके पर कॉमेंटेटर मंजेश कुमार , दानिश अनवर ,राणा कुमार सहनी, एंपायर संजीत एवं प्रवीण के तजुर्बे को मैदान में जुटे दर्शकों ने खूब सराहा।