बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा का निधन हो गया है। वह 82 साल के थे। मिश्रा पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका निधन दिल्ली में हुआ।बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा का लंबी बीमारी के बाद आज नई दिल्ली में निधन हो गया। 82 वर्षीय मिश्रा तीन बार बिहार के सीएम रह चुके थे। वह केंद्रीय मंत्री रहे थे।मिश्रा तीन बार कांग्रेस पार्टी में रहते हुए बिहार के सीएम पद पर पहुंचे थे। मिश्रा ने बिहार में कांग्रेस को बुलंदियों पर पहुंचाया था। फिलहाल वह जेडीयू के सदस्य थे। बता दें कि मिश्रा बिहार में 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में भी फंसे थे। 1996 में सामने आए इस मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव अभी जेल काट रहे हैं।