झारखंड के रांची शहर से एक युवती का अपहरण के ट्रेन से मुम्बई लेकर जा रहे तीन बदमाशों को जबलपुर जीआरपी ने पकड़ लिया, इस बात की खबर मिलते ही हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंच गए थे, जिन्होने जमकर हंगामा किया. जीआरपी थानाप्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि शहीबगंज के राधा नगर क्षेत्र से एक युवती का अपहरण कर मोहम्मद तनवीर, जियाउल शेख व मोहम्मद वसीम नामक बदमाश लोकमान्य तिलक टर्मिनस टे्रन में बैठकर मुम्बई जाने के लिए निकले, इधर युवती के अपहरण की खबर से परिजन सहित अन्य रिश्तेदार चिंतित हो गए, जिन्होने रेलवे पुलिस सहित स्थानीय पुलिस को सूचना दी, इसके बाद ट्रेन के गुजरने वाले सभी स्टेशनों को युवती के अपहरण की जानकारी दी गई, जबलपुर में जीआरपी थानाप्रभारी सुनील नेमा भी अपने स्टाफ के साथ सक्रिय हो गए.
जैसे ही एलटीटी ट्रेन जबलपुर पहुंची तो जीआरपी ने घेराबंदी करते हुए तलाश शुरु कर दी, इस बीच तीनों बदमाशों ने युवती को लेकर भागने की कोशिश की, जिन्हे मौका नहीं मिला और वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए, युवती के अपहरण की खबर मिलते ही हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुंच गए, जिन्होने जमकर हंगामा करते हुए कार्यवाही की मांग की. इधर जीआरपी टीआई सुनील नेमा ने राधानगर पुलिस को सूचना दे दी, जिसपर झारखंड की पुलिस जबलपुर पहुंच गई.