जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के लोगों की समस्याओं को दूर करना मेरा कर्तव्य: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धातकीडीह ब्लॉक न० ए, लाईन न० 5 में निर्मित सड़क जनता को आज समर्पित किया.मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहां है कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के लोगों की समस्याओं को दूर करना मेरा कर्तव्य हैं, यहाँ की जनता का हमेशा प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा हैं, इस चुनाव में भी धतकीडीह के लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया था अब मैं उनका ऋण उतार रहा हूँ. आगे जो भी विकास कार्य की जरूरत इस क्षेत्र में पड़ेगी मैं हमेशा उसको करने के लिए तैयार रहूंगा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुर्शीद,कमर रजा खान,किट्टू रिजवान गद्दी,मसूद ,हसनैन ,सहबी, मेराज खान ,रहमत सईद खान(आलम), आफताब आलम,शाहनवाज अहमद,अफताब अहमद सिद्दीकी उपस्थित थे..