पिछले हफ्ते 7.8 की तीव्रता का भूकंप झेलने वाले सीरिया में अब आतंकी हमला हुआ है. सेंट्रल सीरिया में रविवार को हुए इस आतंकी हमले में 11 नागरिकों की मौत हो गई. हमने की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी (आईएसआईएस) ने ली है.
सीरिया में काफी लंबे वक्त से सिविल वॉर चल रहा है और इस्लामिक स्टेट सरकार के खिलाफ जंग में दूसरे विद्रोही संगठनों की मदद कर रहा है. सीरियाई ऑब्जेवेट्री संगठन के मुताबिक, रविवार को यह हमला होम्स शहर में हुआ. मारे गए लोगों में एक महिला भी शामिल है.