अधिकारी और ठेकेदार की मिली भगत से सड़क निर्माण में अनिमियता बरती गई :माणिक मालिक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के जिला परिषद सदस्य पूणिमा मालिक के अनुसंसा पर जिला परिषद विभाग के द्वारा पूर्वी हलुदबानी पंचायत में करीब चार लाख की लागत से सड़क निर्माण कराया गया,इस सड़क निर्माण में विभागीय अधिकारी और ठेकेदार की मिली भगत से काफी अनिमियता की गई , जिससे स्थानीय ग्रामीणों रोष है ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के द्वारा सड़क निर्माण जिस अनुपात में ढलाई करना था किया गया है 2 से 3 इंच ढलाई किया गया,
ग्रामीणों का कहना है यह सड़क ज्यादा नही चलेगा, वही जे के एल एम पार्टी के जिला महामंत्री गणपति करूवा ने कहा कि सड़क निर्माण में काफी अनिमियता बरती गई है दो से तीन इंच ढलाई किया गया है कही न कही विभाग के अधिकारी और ठीकेदार के द्वारा सड़क निर्माण भ्रष्टाचार किया गया,हम लोगों की मांग है कि उच्च स्तरीय जांच कर जो भी दोषी है उस पर करवाई की जाए,अगर करवाई नही की जाती है
तो जिले के उपायुक्त से मिल कर जांच कराने की मांग करेंगे, वही जेएमएम नेता माणिक मालिक ने कहा कि सड़क निर्माण में काफी अनिमियता बरती गई जिसकी शिकायत जिला परिषद के अधिकारियों से किये ,और जो भी लोग दोषी होंगे उस पर कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।