इरफान अंसारी मंत्री पद की गरिमा गिराते हैं, सस्ती लोकप्रियता के लिए:विधायक पूर्णिमा साहू
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी और जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू आमने सामने आ कर तंज कसते नजर आए, स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी के एक ब्यान पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक काफी नाराज दिखी और झारखण्ड के मुख्यमंत्री से इस प्रकार के मंत्री को मंत्री पद से मुक्त करने की मांग की है, जी हां पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री जमशेदपुर पहुंचे थे, जंहा उन्होंने सर्किट हॉउस ने एक ब्यान दिया, जिसमे मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कहा घर मे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का जन्म दिन मनाया जा रहा था और एमजीएम अस्पताल मे हादसा हुआ, रघुवर दास तो घटना स्थल नहीं पहुंचे मगर उनकी बहु जो विधायक है वह भी इतनी हड़बड़ मे आई की उनके गाल पर केक लगा हुआ था,
इस ब्यान पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने साफ कहा कि मंत्री इरफ़ान अंसारी को जो हादसा हुआ वह नहीं दिखा, कि अस्पताल मे इतनी बड़ी घटना घटी है, उन्हें वह दिखा जो था ही नहीं, विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा मंत्री को वंहा डरे सहमे लोग नहीं दिख रहें थे, जो अपने वार्ड छोड़ कर अस्पताल कैम्पस मे डरे सहमे बैठे थे, उन्होंने कहा कि वे झारखण्ड के मुख्यमंत्री से मांग करती है कि इस तरह के अनर्गल ब्यान देने वाले मंत्री को पद मुक्त कर दें, मंत्री हर समय अनर्गल ब्यानबाजी से मशहूर होने के लिए और सस्ती लोकप्रिय लेने का काम करते हैं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के पास इससे कई अच्छे काबिल विधायक है जो मंत्री पद के के लिए शोभनीय है, इरफान अंसारी मंत्री पद की गरिमा गिराते हैं, सस्ती लोकप्रियता के लिए l