आवेदन दिए 20दिन बाद भी नही हुई जांच,कहां है सुशासन और जीरो टॉलरेंस :सांसद प्रतिनिधि
बेगूसराय:- दामोदर पुर पंचायत के बसही गांव के वार्ड नंबर 3में एक ही सड़क के नाम पर दो बार राशि की निकासी कर ली गई है।यह मामला सामने आयाहै इस की जानकारी सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी उन्होंने कहा कि हमे जानकारी मिली है कि वर्ष 2021 में वार्ड क्रियान्वयन द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया फिर 2023 में योजना का नाम बदलकर पंचायत समिति के 15 वी वित्त योजना से 6लाख 66 हजार रुपए की निकासी कर ली गई ।
कागज पर ही प्राक्लन बना और कागज पर ही राशि की निकासी कर ली गई ।जब की ग्रामीण बताते हैं कि वर्ष 2021के बाद उस सड़क में एक भी ईट का टुकड़ा भी नही लगा है । सड़क आज भी ठीक है लोग उस पर चलते हैं।उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार सुशासन की सरकार और जीरो टॉलरेंस
की बात करते हैं कहा है इनका सुशासन और जीरो टॉलरेंस
अधिकारी के मिली भगत से भ्रष्टाचार किया गया है।आखिर पूर्व प्रमुख शत्रुघ्न कुमार सहित ग्रामीणों ने बीडीओ एवम डीएम को आवेदन दिया और 20दिन होने को चले अब तक कोई जांच नही हुई अगर भ्रष्टाचार नही हुआ तो जांच कर अधिकारी किलियर करें ।
इस मुद्दे को लेकर
हम और सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश राय, पूर्व प्रमुख शत्रुघ्न कुमार ,11 अप्रैल से भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय पर आमरण अनशन पर बैठेंगे।हमारी मुख्य रूप से मांग है कि इस मामले की त्वरित जांच हो और दोषी लोगों पर विधिसम्मत प्राथमिकी दर्ज हो।मौके पर सांसद प्रतिनिधि राम प्रवेश राय, बछवारा उत्तरी मंडल अध्यक्ष सुमन चौधरी पूर्व प्रमुख शत्रुघन कुमार आदि उपस्थित थे।
चंदन शर्मा की रिपोर्ट