केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
आज दिनांक 21 जून 2024 दिन शुक्रवार को केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस के प्रांगण में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। जिसमें कक्षा 3 से 12 वीं तक के विद्यार्थीगण एवं शिक्षकों ने योग के सभी आसनों को संपन्न किया ।
यह दिवस योग के अनगिनत लाभों को पहचानने के उद्देश्य से हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका बरूआ ने योग के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है । यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है ।
योग करने की कोई उम्र नहीं होती , योग करते रहने से व्यक्ति शारीरिक मानसिक एवं आत्मिक रूप से सदैव निरोग एवं स्वस्थ रहता है । योग बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भी काफी जरूरी है ।
उन्होंने विद्यालय परिवार से आग्रह करते हुए कहा कि हम सब मिलकर इस योग दिवस पर संकल्प ले कि योग को अपनी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाएँगे । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे ।