ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन जमशेदपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कॉलेज की प्रभारी प्रचार्या र्प्रोफेसर डोरिस दास रही।
उन्होने कहा कि महिलाओं के कर्तव्यों के साथ-साथ अधिकारों की भी चर्चा होनी चाहिए । विषय प्रवेश एनएसएस प्रोगाम ऑफिसर युनिट 1 की प्रोफेसर निशा कोंगारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सुंदर नृत्य और हास्य नाटक प्रस्तुत किया गया
जिसमें रश्मि, कविता ,निकिता ,बबली ,संतोषी, प्रिया, अर्पिता ,अनुराधा, निधि, अंजलि अनीशा, गीता ,संध्या आदि ने काफी अच्छी प्रस्तुति दी तथा धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर युनिट 2 की डॉक्टर सुलेखा कुमारी द्वारा दिया गया।