शुभेंदु भट्टाचार्य की रिपोर्ट ; रानीश्वर
आज दिनांक 21/2/23 को मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर में प्राचार्य डॉ अब्दुल रईस खान की अध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री सदानंद मुख़र्जी, सेवानिवृत शिक्षक, एवं बिशिष्ठ अतिथि श्री अरिंधम सेन वनाँचल ग्रामीण बैंक सेवानिवृत मैनेजर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर भाषा आंदोलन के शहीदो को पुष्पाजलि दिया गया इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया जिसमे किनसुख ने मातृभाषा दिवस पर , अपना स्पीच दिया, दीप्ती घोष ने नृत्य प्रस्तुत किया,, इस अवसर पर प्रोफेसर उदय
प्रसाद सिंह ने भी कहा आज हमलोग मातृभाषा दिवस समारोह में उपस्थित हुए है, मातृभाषा हमारी प्राण है, इस अवसर पर एन एस एस स्वयंसेवक अरिंधम घोष ने गान प्रस्तुत किया संस्कृत प्राध्यापक प्रोफेसर विजय कुमार राणा ने संस्कृत भाषा में अपनी बिचार रखी, एन सी सी केडेट्स सोनामुनि चक्रबती ने देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया, प्रोफेसर आबिद राजा ने मातृभाषा के गठन पर परिचर्चा की, उन्होंने कहा भाषा का हमारे जीवन में बहुत अधिक प्रभाव होता है तथा ,मातृ भाषा के महत्व को समझाया , इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सदानंद मुख़र्जी ने तथा बिशिष्ठं अतिथि श्री अरिंधम सेन जी ने मातृभाषा के द्वारा ही बच्चो के मानसिक विकास पर प्रकाश डाला , इस अवसर पर एन सी सी केडेट्स सरिता टुडू ने हिंदी गान प्रस्तुत की, इस अवसर पर बांग्ला प्राध्यापक आशीष कुमार मंडल ने बंग्ला में अतुल प्रसाद की कविता प्रस्तुत की , एन एस एस स्वयंसेविका रत्ना गोराई ने अंग्रेजी में अपना स्पीच प्रस्तुत की , इस अवसर पर एन सीसी केडेट्स बोमिता धीवर ने बंग्ला नृत्य प्रस्तुत किया, अंग्रेजी बिभाग प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार पत्रलेख ने बिभिन्न मातृभाषा पर प्रकाश डाला कहा अंत में प्राचार्य डॉ अब्दुल रईस खान ने कहा मातृभाषा मातृदुग्ध ए कथा परम सत्य जानिया अछि कबी गुरुर
कछे ए महान वक्य इन शब्दो के साथ प्राचार्य ने मनुष्य के माँ का गोद मातृभूमि एवं मातृभाषा पर बिस्तृत प्रकाश डाला उन्होंने कहा आज हमलोग 44वा मातृभाषा दिवस मना रहें है जिसका सम्बन्ध 1952 के 21फरवरी को बांग्ला देश के मातृभाषा योद्धा सलाम, बरकत, जबा आदि के बर्बर हत्या से सम्बंधित है अंत में उन्होंने सभी को साधुवाद दिया , मंच संचालन बंग्ला बिभाग के प्राध्यापक काजल मंडल तथा धन्यवाद ज्ञापन जंतु बिभाग के प्राध्यापक माजिद नदीम अहसन ने किया, अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गयी इस अवसर पर सभी, छात्र छात्रा, एन सी सी केडेट्स, एन एस एस यूनिट 1,2,3 के वालंटियर्स, सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल रहें इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ रूपम कुमारी ने दी