टाटा मोटर्स सिक्योरिटी टीम द्वारा इंटर सिक्योरिटी एथलेटिक्स मीट का आयोजन गुरुवार को टेल्को स्थित मूलगांवकर स्टेडियम में किया गया. इस एक दिवसीय मीट में टाटा मोटर्स सिक्योरिटी, नियॉन सिक्योरिटी, 24* 7 सिक्योरिटी सर्विसेज ओर टाउन सिक्योरिटी की टीम भाग ले रही है.
उसके उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के एडमिन एंड सिक्योरिटी के हेड वीएन सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में डीजीएम टाउन प्रशासनिक रजत कुमार सिंह उपस्थित थे. अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन मशाल जलाकर किया.
इस एथलेटिक्स मीट में विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई थी, जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. जीतने वाली प्रतिभागियों को टाटा मोटर्स सिक्योरिटी विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा.