नव पदास्थापित थानाध्यक्ष दिख रहे हैं एक्शन मोड में ।
ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय : सोमवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे बाइक चालकों में हड़कंप मच गया है ।इस वाहन चेकिंग अभियान में बाइक के कागजात एवं हेलमेट की जांच की गई। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, सहित पुलिस बल मौजूद थे।नव पदास्थापित थानाध्यक्ष पवन कुमार भगवानपुर थाना में योगदान देने के बाद एक्शन मोड में दिख रहे हैं। विदित हो कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाना और क्राइम पर अंकुश लगाना थानाध्यक्ष पवन कुमार की पहली प्राथमिकता है।