*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आज शिक्षा विभाग अंतर्गत जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न*
*एक-एक शिक्षक को अपने नजदीकी पुस्तकालय को गोद लेने का निर्देश*
*ससमय विद्यार्थियों को पुस्तक उपलब्ध कराएं; पुस्तक से संबंधित शिकायत नहीं आनी चाहिए*
आज दिनांक 09.07.2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 बजट के संबंध में पुस्तक, पोशाक, किट, एससीई, ट्रेनिंग आदि के बारे में चर्चा की गई तथा कार्यकारिणी समिति को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यरत संविदा कर्मी के नियुक्ति से संबंधित चर्चा की गई साथ ही कार्यरत कर्मियों के सेवा विस्तार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा कार्यकारिणी समिति को आवश्यकता अनुरूप निर्णय लेकर कार्य करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों को ससमय पुस्तक उपलब्ध कराया जाए, इस संबंध में शिकायत नहीं आनी चाहिए।
वहीं उपायुक्त द्वारा संबंधित क्षेत्रों के शिक्षकों को नजदीकी पुस्तकालय में बच्चो को पढ़ाने हेतु समय देने का निर्देश दिया साथ ही एक एक शिक्षक को अपने नजदीकी पुस्तकालय को गोद लेने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही कहा कि शिक्षक अपने जीवन के अंत तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है और समाज को राह दिखाता रहता है तभी शिक्षक को समाज में उच्च दर्जा दिया जाता है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभय शंकर,जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बृजमोहन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, एडीपीओ श्री संजय कापरी, सहित अन्य उपस्थित थे।