वीरपुर बेगुसराय:निज संवाददाता।वीरपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में बीते 13 जुलाई को मोहम्मद इसराइल के घर में रात को चोर ने अपनी हाथ साफ कर लिया जिसमें 90 हजार रुपए और दो भर सोना के गहना जेवर समेत मोबाईल फोन की चोरी कर ली। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला फातमा खातून ने वीरपुर थाना में मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि मुरादपुर गांव के ही निवाशी अजहरुद्दीन के पुत्र नन्हे जो दिन में मेरे घर का मुआयना किया था मुझे विश्वास है कि वही रात में चोरी किया है। जो अपने नानी घर फुलकारी में रहता है। इस संबंध में वीरपुर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि इस आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच के दौरान नन्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।