उत्तम सिंह की रिपोर्ट
बखरी,बेगूसराय:मुख्य बाजार के बुद्धद्वार के समीप स्थित अंचलाधिकारी के निजी आवास पर घुसकर उन्हें चाकू गोदकर घायल कर दिया गया.घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है.स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर स्थिति में इलाज के लिए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बखरी के अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार का हाल ही में गया जिले में तबादला किया गया.फिलहाल वह बखरी में ही अपने निजी आवास पर रह रहे थे.अभी नए अंचलाधिकारी को कार्यभार नहीं सौंपा गया है, इसके कारण वह यही रह रहे थे. बुधवार की शाम वे अपनी निजी आवास पर थे.इसबीच एक शख्स अचानक उनके कमरे में आ धमका और उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.घटना के संबंध में बताया गया है कि वह शख्स काफी देर से उनके आवास के नीचे बैठा हुआ था.जब उनका चालक और अन्य लोग वहां से निकल गए.इसके बाद व उनके कमरे में अचानक आ धमका और एक के बाद एक चाकू से वार करने लगा.शोरगुल सुनकर मकान मालिक रविंद्र प्रसाद वर्मा जब पहुंचे तो उस पर भी उसने हमला कर दिया.घटना के बाद सीओ तथा मकान मालिक को कमरे में बंद कर वह भागने लगा.मकान मालिक द्वारा बालकनी शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.हमलावर शकरपुरा गांव निवासी रामप्रताप सिंह का पुत्र मोहन कुमार बताया जा रहा है.वही अंचलाधिकारी के कमरे में काफी खून बिखरा हुआ था.उनका इलाज फिलहाल पीएचसी में किया जा रहा है.समाचार प्रेषण तक उनका इलाज चल रहा है.इधर पुलिस अन्य बिंदुओं की छानबीन कर रही है.