चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर बेगूसराय: आरटीआई कार्यकर्ता मोहम्मद अशरफ ने बीडीओ भगवानपुर को सूचना अधिकार के तहत सूचना मांगते हुए कहां है कि दामोदरपुर पंचायत के वार्ड एक में मस्जिद से लेकर पानी टंकी तक पीसीसी सड़क ढलाई कार्य के लिए वार्ड सदस्य पूर्व सचिव के द्वारा 472000 एक सौ रुपए की निकासी कर लिया गया और कार्य को पूरा नही किया गया पंचायत सचिव द्वारा इसके लिए नोटिस दी गई ।फिर भी मामले का निष्पादन नही हुआ । पंचायत सचिव के नोटिस के बाद कितनी राशि वार्ड सदस्य द्वारा किस खाते में वापस की गई है । वापस की गई राशि का बैंक का छायाप्रति उपलब्ध कराने की रखी मांग।