बखरी,बेगूसराय : थाना क्षेत्र के करौली गांव में अगलगी में एक युवक की जलकर मौत । जानकारी के अनुसार आग सोर्ट सर्किट से लगी। जिसमें फूंस का चार घर जल गया। अगलगी घटना में प्रवीण कुमार जल गया जिसमें घटना स्थल पर ही मौत हो गया वहीं एक युवक झुलस गया। घटना स्थल पर बखरी सीओ शिवेंद्र कुमार ने पहूंच उक्त मृतक को पोस्टमोर्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया वहीं सीओ कुमार ने कहा कि मृतक परिजनों को 4 लाख अनुदान राशि आज से कल तक दिया जाएगा।