सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला द्वारा माइंस का औद्योगिक शैक्षणिक भ्रमण
सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के अलग-अलग विभागों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने कल 24 जनवरी 2024 को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मऊभंडार घाटशिला के सुरेंद्र माइंस एवं मुसाबनी माइंस के विभिन्न उद्योगों का औद्योगिक शैक्षणिक भ्रमण किया |
जिसे 25 छात्रों के साथ अपने प्रध्यापकों जैसे प्रोफेसर श्रीमती पूजा तिवारी, प्रोफेसर कुमारी श्रद्धा पांडा, प्रोफेसर श्री उमेश कुमार गुप्ता ,श्री धीरज शर्मा ,प्रोफेसर डॉ राजेंद्र कुमार ,प्रोफेसर अनसूया राय एवं श्रीमती प्रोफेसर मोनिका सिंह ने हिस्सा लिया अध्ययन भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं में अलग-अलग विभागों में कार्यरत प्रोसेसिंग विभाग का पूरा ज्ञान अर्जित किया जो उन्हें आने वाले पाठ्यक्रम में भी सहायक साबित होगा | यह सब देखकर छात्र -छात्राओं का माइंस की प्रति सकारात्मक रूझान पैदा हुआ
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड केसरी योगेश कंसल (एमजीएम मुसाबनी ) श्री डीजे सोम , श्री विनय जी एवं श्री शशांक तिवारी द्वारा छात्र -छात्राओं के लिए उपयुक्त व्यवस्था की गई एवं पूरी टीम के साथ उन्होंने माइंस से संबंधित संपूर्ण जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान की । अध्ययन भ्रमण छात्र – छात्राओं के बहुत ही ज्ञानवर्धन एवं बहुत उपयोगी साबित हुआ सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला इसके लिए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड परिवार मऊ भंडार का हृदय से आभार प्रकट करता है कि उनके सहयोग एवं परिश्रम से आज का यह प्रोग्राम सफल हो पाया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर जेपी मिश्रा एवं कुलसचिव डॉक्टर गुलाब सिंह आजाद ने छात्र-छात्राओं की उत्साह वर्धन हेतु इस तरह के कार्यक्रमों को भविष्य में ज्यादा से ज्यादा आयोजित करने की भी सलाह दी