पीएम मोदी ने वैश्विक राजनेताओं का जताया आभार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत की जी20 अध्यक्षता के प्रति अपना समर्थन देने के लिए वैश्विक राजनेताओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के प्रति उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।गौरतलब है कि भारत द्वारा जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद रविवार को उदयपुर में पहली बैठक का पहला सत्र आयोजित हुआ था। बैठकों का दौर जी20 की शेरपा बैठक के साथ शुरू हुआ और अब देश भर के 55 से अधिक शहरों में एक साल तक 200 से अधिक बैठकें आयोजित होनी हैं।
झीलों के शहर उदयपुर को जी20 के शेरपा ट्रैक के अंतर्गत आने वाली पहली उच्च-स्तरीय शेरपा बैठक की मेजबानी का अवसर मिला है। सदस्य देशों के शेरपाओं की पहली बैठक का कार्यक्रम 4 से 7 दिसंबर के बीच तय है। यह भारत के लिए जी20 सदस्यों के समक्ष देश की समृद्ध संस्कृति और अतिथि देवो भव की परंपरा को दर्शाने का बेहतरीन अवसर है।