- पहले मैच में एसआरएच और राजस्थान रॉयल्स की टीमें भिड़ेंगी.
- दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जीत के साथ हो चुकी है. आरसीबी ने शनिवार को गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया. अब इंतजार रविवार को होने वाले आईपीएल के पहले डबल हेडर का है. इस दिन टूर्नामेंट में दो मुकाबले होंगे. दोपहर 3.30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स में मुकाबला होगा. इसके बाद शाम 7.30 से आईपीएल का अल-क्लासिको कहा जाने वाला मुकाबला होगा, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने होंगी.
राजस्थान पर भारी एसआरएच
रविवार के पहले मुकाबले की बात करें तो इसमें सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मैच हुए हैं, जिनमें से 11 हैदराबाद की टीम ने जीते हैं. बाकी 9 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की है. एसआरएच ने पिछले सीजन क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर बाहर किया था.
दिन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस (एमआई) से भिड़ेगी. सीएसके ने पिछले छह मुकाबलों में मुंबई को 5 बार हराया है. कोई शक नहीं कि हालिया सालों में चेन्नई का पलड़ा भारी है. ओवरऑल बात करें तो दोनों टीमों के बीच 37 मुकाबले हुए हैं. इनमें से 20 में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है. बाकी 17 मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीते हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस मुकाबले में सबकी नजरें एमएस धोनी पर होंगी, जो इस टूर्नामेंट में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं. जब मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि वे अनकैप्ड खिलाड़ी को कैसे रोकेंगे तो पहली बार में उन्हें सवाल समझ ही नहीं आया. सवाल दोहराते हुए जब धोनी का नाम जोड़ा गया तो वे खिलखिला पड़े. इसके बाद सूर्या ने कहा, ‘अनकैप्ड प्लेयर धोनी! क्या इतने साल में उन्हें कोई कंट्रोल कर पाया है. हम हमेशा सीखते हैं. जब कभी मौका मिलता है, हम बात करते हैं. मैं उन्हें कल देखने के लिए उत्साहित हूं. दूसरी ओर, मैं उनके खिलाफ अपनी टीम की अगुवाई करने जा रहा हूं.’
कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
सीएसके और मुंबई का मैच चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से होगा. एसआरएच और आरआर की टीमें हैदराबाद में दोपहर 3:30 बजे से आमने सामने होंगी. इन दोनों मैचों का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. दोनों मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप पर होगी.