लखनऊ: रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रन के अंतर से हार का सामना करने के बाद लखनऊ में करो या मरो के मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया 6 विकेट के अंतर से जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी करने में सफल रही। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की और मेहमान टीम को गेंदबाजी के लिए मुफीद पिच पर 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 99 रन बनाने दिए। इसके बाद जीत के लिए मिले 100 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने में भारतीय टीम को पसीने छूट गए। एक गेंद शेष रहते भारतीय टीम को जीत मिली और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।
कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और 6 गेंदबाजों ने विकेट चटकाते हुए कीवी टीम को महज 99 रन पर ही रोक दिया. अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट चटकाए इसके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किए. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 19 रन कप्तान मिचेल सैंटनर ने बनाए.
छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. ओपनिंग में शुभमन गिल और ईशान किशन एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे तो राहुल त्रिपाठी भी 13 रन ही बना पाए. सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. सुंदर 10 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि सूर्या ने कप्तान के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया. दोनों ने मिलकर जीत तक पहुंचाया और भारत को 1-1 की बराबरी दिलाई.