दुमका : जामा प्रखंड के कैराबनी में भाजपा की जनसभा में बोली राजस्थान की पुर्व मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे सिंधिया मोदी है तो मुश्किल नहीं और कांग्रेस है तो मुमकिन नहीं ।
भारत प्रगतिशील राष्ट्र विश्व में जमाई धाक और साख ।
दुमका /भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजस्थान की पुर्व मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे सिंधिया ने जामा के कैराबनी में जनसभा को संबोधित कर कहा कि मोदी है तो मुश्किल नहीं और कांग्रेस है तो मुमकिन नहीं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में नौ साल में हुए कार्यों को भाजपा कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाएं । भारत दुनिया के प्रगतिशील व उन्नत राष्ट्रों में हैं ।नौ साल में भारत की साख और धाक विश्व में स्थापित हुआ है ।
उन्होंने कहा भारत 21वीं सदी का है ।2024में लोकसभा चुनाव होगा । जिस मोदी सरकार ने पुरे देश में समग्र विकास किया है उसके लिए एक बटन जरुर दबाऐं । इस मौके पर राजस्थान की पुर्व मुख्यमंत्री ने पुर्व सांसद व वर्तमान राज्य सभा सदस्य शिबु सोरेन पर जम कर निशाना साधा ।
दुमका लोकसभा के वर्तमान सांसद सुनील सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुमका लोकसभा सीट पर लंबे समय तक शिबु सोरेन का कब्जा रहा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लंबे समय तक संघर्ष कर इसे तोड़ा । आज दुमका में रेल सड़क से लेकर विकास योजनाओं के क्षेत्र में कई सौगात देने का काम किया है ।
इस मौके पर सांसद सुनील सोरेन ने वर्तमान झामुमो सरकार पर जम कर निशाना साधा । इस मौके पर दुमका की पुर्व विधायक लुईस मरांडी सारठ के विधायक रणधीर सिंह भी मौजुद थे
*साकची : भीषण गर्मी के कारण स्कूल में बेहोश हो गयी ,ऋषा कुमारी*
:जमशेदपुर साकची गुरुनानक हाई स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़नेवाली छात्रा ऋषा कुमारी गुरुवार को भीषण गर्मी के कारण स्कूल के कमरे में ही बेहोश हो गयी. घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से उसे होश में लाने का प्रयास किया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं आने पर अंततः परिजनों को स्कूल बुलवाकर एमजीएम अस्पताल भिजवाया गया. यहां छात्रा का इलाज चल रहा है.छात्रा ऋषा कुमारी साकची के काशीडीह बगान नंबर 4 लाइन नंबर एक की रहनेवाली है. आज ही से 10वीं की क्लास गर्मी छुट्टी के बाद से शुरू हुई है वैसे राज सरकार में 1 क्लास से लेकर 8 क्लास तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 18 तारीख तक बंद रखा
*जमशेदपुर: नये उप विकास आयुक्त के रूप मे मनीष कुमार ने पदभार ग्रहण किया*
जमशेदपुर : पूर्वी सिंघभूम जिले ने नये उप विकास आयुक्त के रूप मे मनीष कुमार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया, उन्होने सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहँचाने को अपना लक्ष्य बताया
बता दें विगत सात महीनों से अधिक अवधी तक यह पद जिले मे रिक्त था, मनीष कुमार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया, वें आई.ए.एस अधिकारी है, पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत मे कहा की उनकी प्रथमिकता सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहूंचाना है, तमाम योजनाओं का लाभ लाभुकों तक समय से पहुंचे ये उनका प्रयास रहेगा
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल गरीब कल्याण और जनसेवा को समर्पित हैं :रघुवर दास*
पूर्वी विधानसभा में भाजपा जमशेदपुर महानगर के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का हुआ आयोजन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा- गरीब, शोषित, वंचित, दलित, पीड़ित, पिछड़ा वर्ग एवं आदिवासियों के उत्थान को समर्पित है मोदी सरकार, मौजूद रहे सांसद विद्युत महतो।
जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूर्ण होने पर जमशेदपुर महानगर अंतर्गत पूर्वी विधानसभा में बुधवार को संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया। भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में बारीडीह स्थित सेलिब्रेशन इन में आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, जिलाध्यक्ष गुंजन यादव मुख्यरूप से शामिल हुए। सम्मेलन में वक्ताओं ने मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाई।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल गरीब कल्याण और जनसेवा को समर्पित हैं। पिछले नौ वर्षों में हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाईं और उनका लाभ जनता तक सफलतापूर्वक पहुंचाया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार भारत के इतिहास में और विश्व में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सरकार है। मोदी जी के में केंद्र सरकार गरीब, शोषित, वंचित, दलित, पीड़ित, पिछड़ा वर्ग के कल्याण एवं आदिवासियों के उत्थान के प्रति समर्पित सरकार है।
वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि आज भारत तेजी से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के शक्तिशाली देशों को पछाड़ कर आगे बढ़ रहा है। मोदी जी एक मात्र ऐसे नेता हैं जो भारत के गरीब एवं शोषित जनता की पीड़ा को परिवार के सदस्य की भांति महसूस करते हैं। मोदी सरकार की सभी योजनाएं गरीब कल्याण को समर्पित है।