सांसदों के निलंबन के खिलाफ INDIA गठबंधन का जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन
नई दिल्ली : INDIA गठबंधन के दलों ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी धरनास्थल पर पहुंचे। राजद सांसद मनोज झा ने कहा, “लोकतंत्र की हत्या हो गई है। अब लोकतंत्र को पुनर्जीवित करना है। वे विदेश जाते हैं तो सीना ठोककर बोलते हैं कि ‘लोकतंत्र की जननी’ से आया हूं, अब क्या सीना ठोकेंगे PM साहब?
सांसदों के बड़े पैमाने पर निलंबन के खिलाफ INDIA गठबंधन के विरोध पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा दुनिया में लोकतंत्र के इतिहास में, 146 सांसदों को कभी निलंबित नहीं किया गया है। लोगों को पता होना चाहिए कि लोकतंत्र खतरे में है। विरोध यह बताने के लिए है” लोगों का कहना है कि जो कुछ भी हो रहा है वह देश के भविष्य के लिए गलत है। इसका एक ही उपाय है, लोग इस सरकार को बदलें और इंडिया अलायंस को सत्ता में लाएं।
आपको बता दें कि संसद में लगातार जारी हंगामे पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को भी लोकसभा के 2 और मंगलवार को लोकसभा के 49 सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले सोमवार को भी राज्यसभा के 45 और लोकसभा के 33 सांसदों सहित कुल 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। पिछले सप्ताह लोकसभा के 13 और राज्यसभा के एक सांसद को भी निलंबित किया गया था। दोनों सदनों में अब तक कुल मिलाकर 146 सांसद निलंबित हो चुके हैं।