एक साथ बैठ कर सभी सीटों का नही कर पा रहे हैं घोषणा।
राजद लगातार उतार रही है प्रत्याशी तो कांग्रेस फसी है सीटों के दांव में।
राष्ट्रसंवाद डेस्क
पटना : देश भर में इंडिया गठबंधन अपने एलाइंस दलों को साथ लेकर बदलाव करना चाहती है। पर लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रही है वैसे वैसे आपस में खीचातन सुरू हो गया है । बेगूसराय लोकसभा सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार कन्हैया कुमार को बनाना चाहती थी लेकिन उससे एक कदम बढ़ कर सीपीआई ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के सहमति पर पूर्व विधायक और सीपीआई के जिला मंत्री अवधेश राय को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस घोषणा के बाद सीपीआई कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है वही अंदर खाना को मानें तो कन्हैया कुमार के समर्थक में नाराजगी है।इस तरह की बनती स्थित से इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में दिख रहे हैं।जिस तरह से एन डी ए गठबंधन के नेता विनोद तावड़े, जदयू के संजय सिंह और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी एक साथ प्रेस कांफ्रेंस में बैठ कर बिहार के 40 सीटों की विधिवत घोषणा की उस तरह से 40सीटों की घोषणा इंडिया एइलांस के नेता एक साथ बैठ कर अब तक नही कर पाए हैं । इधर राजद लगातार उम्मीदवार अपना उतार रही है और सिंबल भी दे रही है ,सीपीआई ने भी अपने दल का उम्मीदवार घोषणा कर रखी है । वही कांग्रेस अपना अलग दावेदारी पेस कर रही है इस स्थिति में इंडिया गठबंधन की स्थिति महाराष्ट्र जैसे राज्य में बिखरते गठबंधन जैसी हालत बनती दिख रही है।हालांकि राजनीति तो पल पल में बिगड़ती है और बनती है । सूत्रों की माने तो राजद कांग्रेस को बिहार में अधिक सीट नही देना चाहती है राजद कांग्रेस पार्टी को 6सीट पर समेटना चाहती है लेकिन कांग्रेस पार्टी का डिमांड 8से 9सीट है।
दुनिया छोर दूंगा पर पूर्णिया नही छोरूंगा पप्पू यादव
बिहार के पूर्णिया लोकसभा की राजनीति को देखा जाय तो
पप्पू यादव अपने पार्टी जाप को कांग्रेस पार्टी में विलय कर दिया है। और कांग्रेस में शामिल हो गए कांग्रेस के प्रत्यासी के रूप में पूर्णिया लोकसभा से चुनाव लड़ेंने का मन बना लिया ।लेकिन कांग्रेस और राजद में समंजस नही बैठने के कारण जनता दल यूनाइटेड को छोर कर हाल में ही आई और राजद में शामिल होने बाली बीमा भारती अब वह दाबा कर रही है कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन ने उन्हें उम्मीदबार बनाई है।पर राजद द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है।
पूर्व सांसद पप्पू यादव का कहना है कि दुनिया छोर दूंगा पर पूर्णिया नही छोरूंगा पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का विश्वास मेरे साथ है।लालू यादव मेरे लिए सम्मानित नेता हैं। पूर्णीया की जनता हमें भाई और बेटा मान चुकी है।
इशारे इशारे में पप्पू यादव अपनी जन भावना को खुद बता दिया है ।पप्पू यादव सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय भी रहे हैं।