स्वास्थ्य सहिया संघ का अनिश्चित काल हड़ताल खत्म हुआ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
संतोष कुमार की रिपोर्ट: बिंदापाथर जामताड़ा
झारखंड प्रदेश के स्वास्थ्य सहिया संघ बीते महीने से हड़ताल पर बैठे हुए थे लेकिन सोमवार को स्वास्थ्य सहिया संघ की हड़ताल खत्म हुआ और फिर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को नाला सीएचसी में योगदान हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य सहिया संघ गत 23 जनवरी से हड़ताल पर बैठा था , उसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य सहिया संघ का हड़ताल जारी रहा जिसके बाद सोमवार को प्रदेश के निर्देनुसार संघ के
सदस्यों ने नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में योगदान हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदीयानंद मंडल को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष मिताली मंडल तथा प्रखंड अध्यक्ष शीलारानी गोराई के नेतृत्व में सामूहिक रूप से सभी सहिया हस्ताक्षर कर आवेदन पत्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समर्पित किया । इस संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य संघ के जिलाअध्यक्ष मिताली मंडल ने बताया कि विभिन्न मांगों
को लेकर स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव आलोक त्रिवेदी से बात करने के बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर बालिका मिर्धा, प्रतिमा घोष, सुलेखा माजी, रेखा मंडल, सरस्वती हसदा ,नीतू राय ,बंदना लोहार ,सोनामणि सोरेन ,मिठू माजी ,रिंकू मिर्धा ,बालिका मिर्धा, अनुप्रिया चंद ,कल्पना भूई ,सहित अन्य बहुत सारे सहिया मौजूद थी।