जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, टाटा मेन हॉस्पीटल ने नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. भारती शर्मा, नेत्र चिकित्सक डॉ. आनन्द सुश्रुत, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 38 नेत्र रोगियों के आंखों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा राजस्थान सेवा सदन, द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से पिछले 30 वर्षों से चलाये जा रहे
इस अभियान में प्रत्येक सप्ताह शनिवार को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच कर ऑपरेशन के लिए उनका चयन किया जाता है, रविवार को चयनित नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण तथा सोमवार को ऑपरेशन कराये रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच के साथ उन्हें आवश्यक डेढ़ महीने की दवा, चश्मा प्रदान करने के साथ ऑपरेशन कराये आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर विदा किया जाता है, कल सोमवार को भी ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर जांच की जायेगी तथा उन्हें आवश्यक दवा व चश्मा के साथ आंखों की देखभाल के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा। जिला की उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम श्रीमती विजया जाधव की सानिध्य एवं मार्गदर्शन में चलाये जाने वाले मानवसेवी गतिविधियों में नेत्र शिविर का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया।